Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में सूरत से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले हुए दर्ज

अहमदाबाद में सूरत से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले हुए दर्ज

0
563

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के मामले एक हजार से नीचे की संख्या में दर्ज किए जा रहे हैं लेकिन अहमदाबाद में सूरत से ज्यादा नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. आज राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19)  के 975 नए मामले दर्ज किए गए. यह लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में कोरोना के 950 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों (Gujarat Covid-19) की कुल संख्या 1,76,608 हो गई है.

वहीं गुजरात में आज कोरोना (Gujarat Covid-19)  के कारण 6 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 3740 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 5 नवंबर से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल और थिएटर

सक्रिय मामलों की स्थिति

वर्तमान में राज्य (Gujarat Covid-19)  में 12,398 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,60,470 लोग कोरोना पर विजय पाने में सफल रहे हैं. राज्य में 64 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 12,334 संक्रमित लोगों की हालत स्थिर है.

आज राज्य में कुल 1,022 मरीज कोरोना पर विजय पाने में कामयाब रहे. वहीं राज्य में आज 51,572 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 62,62,122 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट की बात करें तो वह 90.86 प्रतिशत हो गई है.

नए मामलों की स्थिति

ताजा मामलों (Gujarat Covid-19)  की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में जहां 158 नए मामले सामने आए तो वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 159 मामले दर्ज किए गए. वहीं वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 72, सूरत में 56, राजकोट कॉर्पोरेशन में 52, वडोदरा में 39, राजकोट में 33, मेहसाणा में 32, बनासकांठा में 30 और पाटन में 25 नए मरीज मिले हैं.

वहीं आज गुजरात में कोरोना ने 6 लोगों की जान ली जिनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हुई जबकि सूरत कॉर्पोरेशन में 2 और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक व्यक्ति की जान चली गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें