Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 926 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1.89 लाख के पार पहुंची

गुजरात में कोरोना के 926 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1.89 लाख के पार पहुंची

0
762

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद अब नए संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के एक हजार से कम नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 926 नए मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,89,236 तक पहुंच गई.

राज्य ने पिछले 24 घंटों में 39,383 कोरोना (Gujarat Covid-19) टेस्ट किए गए. गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना पर 1040 मरीजों ने विजय प्राप्त की है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 91.41% तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में और पांच लोगों की मौत हुई है. इसके साथ, गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से मरने वालों की कुल संख्या 3,808 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: दवा कंपनी Moderna का दावा- 94% से ज्यादा प्रभावी हमारी कोरोना वैक्सीन

सक्रिय मामलों की बात करें तो राज्य में 12,456 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 62 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. राज्य में अब तक 1,72,972 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं.

जिलों की ताजा हालत

राज्य में इस बीमारी (Gujarat Covid-19) के कारण बीते 24 घंटे में पांच मौतें भी हुईं हैं. इनमें से तीन अहमदाबाद में और एक-एक सूरत और राजकोट में हुई हैं.

पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए तीन मौतों के बाद अहमदाबाद में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,942 हो गई है. वहीं सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 871 सूरत हो गई जबकि वडोदरा में 213 और गांधीनगर में 97 लोगों की मौत हो चुकी है.

सूरत शहर में 124 नए मामले दर्ज किए गए. इसी तरह, अहमदाबाद निगम क्षेत्र में 210 नए मामले सामने आए. वहीं वडोदरा और गांधीनगर निगमों में क्रमशः 104 और 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

भारत में कोरोना की स्थिति

मालूम हो कि भारत में चार महीने बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 30,548 नए संक्रमित मरीज आए. इससे पहले 15 जुलाई को 29,429 नए मामले दर्ज किए गए थे. अच्छी बात ये है कि बीते दिन नए संक्रमितों की संख्या से 40 फीसदी ज्यादा यानी कि 43,851 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं 435 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका और इटली के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में पांचवे नंबर पर है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें