Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 1 लाख 10 हजार के करीब कोरोना संक्रमित, 1332 नए मरीज मिले

गुजरात में 1 लाख 10 हजार के करीब कोरोना संक्रमित, 1332 नए मरीज मिले

0
1254

गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुजरात (Gujarat) में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1332 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 10 हजार के करीब पहुंच गई है. अब तक गुजरात (Gujarat) में कोरोना के कुल 1,09,630 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में लगातार नौवें दिन 1,300 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए है. राज्य ने पिछले 24 घंटों में 72,151 कोरोना टेस्ट किए गए.

पिछले 24 घंटों में गुजरात (Gujarat) में कोरोना के 1,415 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 82.31% तक पहुंच गई है. गुजरात (Gujarat) में अभी 16,230 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 91 वेंटिलेटर पर हैं.

यह भी पढ़ें: सूरत में हीरा पॉलिशर्स के लिए लड़ने वाले जयसुख गजेरा ने नदी में कूदकर दी जान

आज गुजरात (Gujarat) में इस बीमारी के कारण 15 और लोगों की मौत हो गई. इसमें से चार-चार सूरत और अहमदाबाद में हुईं. इसके अलावा अमरेली में दो मौतें हुईं जबकि राजकोट, गांधीनगर, वडोदरा, जामनगर और साबरकांठा में एक-एक मौत हुई हैं. राज्य में अब तक कुल मौतों की संख्या 3,167 है.

अहमदाबाद में सर्वाधिक मौतें

पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए चार मौत के बाद अहमदाबाद में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 1,749 हो गई है. वहीं सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 682 हो गई है, जबकि वडोदरा के में 146 और गांधीनगर में 62 लोगों की मौत हो चुकी है.

सूरत में 278 नए मामले दर्ज किए गए जबकि अहमदाबाद में 167 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा वडोदरा में 124 नए मरीज मिले हैं.

कर्णावती क्लब में तीन संक्रमित मिले

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद जिले के कर्णावती क्लब के प्रबंधक सहित नौ लोगों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है. हालांकि क्लब प्रशासन का कहना है कि केवल तीन लोगों का ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जबकि अन्य को छुट्टी पर भेजा गया है.

कर्णावती क्लब के अध्यक्ष एनजी पटेल ने कहा कि क्लब के केवल तीन कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन अन्य को छुट्टी पर भेज दिया गया. इन लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है क्योंकि वे संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

सोनी बाजार 19 सितंबर तक बंद

उधर शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से राजकोट में सोनी बाज़ार (ज्वेलर का बाज़ार) 12 से 19 सितंबर तक बंद रहेगा. समुदाय के लोगों में दहशत पैदा करने वाली बीमारी के कारण गुरुवार को दो और ज्वैलर्स ने दम तोड़ दिया.

कुल मिलाकर शहर में बीमारी के कारण 108 मौतें हो चुकी हैं जबकि जिले में कुल 6,100 मामले सामने आए हैं. इससे पहले जाने-माने जौहरी हरीश साहोलिया और उनकी पत्नी हंसाबेन ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया था. गुरुवार को दो और ज्वैलर्स- हरेश अडेसरा और गिरिराज ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.

भारत में कोरोना की स्थिति

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल 95,735 मामलों में से 23,000 से ज्यादा मामले महाराष्ट्र से और 10,000 से ज्यादा मामले आंध्र प्रदेश से हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 1,172 लोगों की मौत हुई जिसमें से 32 प्रतिशत मौत यानि 380 लोगों की मौत महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद कर्नाटक में 128 लोगों की और तमिलनाडु में 78 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने कहा कि कुल मौतों में से 69 प्रतिशत मौत पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुई हैं.

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 लाख 65 हजार के पार पहुंच गई है.

देश में अब कुल कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है. इसमें से 9,19,018 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं 34 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें