Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी लेकिन मौत के तांडव पर ब्रेक

गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी लेकिन मौत के तांडव पर ब्रेक

0
194

Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में एकबार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि राहत वाली बात ये है कि तेजी से बढ़ते मामलों के बावजूद मृतकों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है. मंगलवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में, 454 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. हालांकि राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4411 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Update

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में अब तक 2 दो लाख 63 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 361 लोगों ने कोरोना पर फतह हासिल की. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 97.44 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में 2,522 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 37 वेंटिलेटर पर हैं जबकि इनमें से 2485 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: बच सकती थी आयशा! अगर 72 मिनट की बातचीत में आरिफ ने उसे ना उकसाया होता?

गुजरात में कोरोना के ताजा मामलों की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 112, सूरत कॉर्पोरेशन में 81, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 74, राजकोट कॉर्पोरेशन में 45, वडोदरा में 12, आणंद में 11 और साबरकांठा में 10 नए मरीज मिले. Gujarat Covid-19 Update

तेज हुआ टीकाकरण अभियान

वहीं गुजरात में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है. टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब तक यहां कुल 9,41,602 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 1,97,351 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. राज्य में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी जबकि दूसरे चरण की शुरुआत एक मार्च से हुई है. इस चरण के तहत देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. Gujarat Covid-19 Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें