Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे खतरनाक होती जा रही है. आज लंबे आर्से बाद एकबार फिर राज्य में कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 515 नए मामले सामने आए. Gujarat Covid-19 Update
वहीं कोरोना संक्रमण के कारण आज राज्य में अहमदाबाद निगम में एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4413 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: विदाई के समय दुल्हन की मौत, जांच में कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप
वहीं पिछले 24 घंटे में 405 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की. राज्य में अब तक 2,64,969 लोगों ने कोरोना को हराया है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 97.33 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वहीं अभी राज्य में 2858 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 43 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2815 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Covid-19 Update
गुजरात में ताजा मामलों की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 113, सूरत कॉर्पोरेशन 101, वडोदरा कॉर्पोरेशन 90, राजकोट कॉर्पोरेशन 46, वडोदरा में 13, कच्छ में 11 और राजकोट में 10 नए मामले मिले हैं. Gujarat Covid-19 Update
आज 1.23 लाख लोगों को लगा टीका
16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण में अब तेजी देखने को मिल रही है. गुजारत में कुल 12,37,493 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी गई है और 2,90,011 लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. वहीं आज राज्य में कुल 1,23,245 लोगों को टीका लगाया गया. Gujarat Covid-19 Update
बता दें कि देश में दूसरे चरण का टीकाकरण 1 मार्च से शुरू हुआ है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही 45 साल से ऊपर के उन लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है.