Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 775 नए मामले मिले

गुजरात में बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 775 नए मामले मिले

0
1120

Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना संक्रमण एकबार फिर बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 775 नए मामले सामने आए. वहीं आज राज्य में कोरोना संक्रमण से दो मौतें हुई हैं। एक की मृत्यु अहमदाबाद निगम में हुई जबकि दूसरे की सूरत निगम में हुई. गुजरात में अब तक कोरोना से कुल 4422 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Update

वहीं आज कोरोना को 579 लोगों ने मात दी. राज्य में अब तक 2,68,775 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है. गुजरात में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 96.89 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वहीं वर्तमान में राज्य में 4200 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 53 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4147 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: सूरत में 8.64 करोड़ की ठगी के मामले में यस बैंक के दो कर्मचारी गिरफ्तार

ताजा मामलों की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 188, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 185, राजकोट कॉर्पोरेशन में 64, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 60, वडोदरा 24, आनंद 23, मेहसाणा 21, भरूच 20, सूरत 18, छोटा उदयपुर और पंचमहल में 14-14, भावनगर कॉर्पोरेशन, पाटन और राजकोट में -1313 जबकि जामनगर कॉर्पोरेशन और खेड़ा में 10-10 नए मामले सामने आए हैं. Gujarat Covid-19 Update

गुजरात मे कोरोना टीकाकरण की गति भी तेजी से बढ़ रही है. कुल 19,33,388 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 4,87,135 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 1,20,707 लोगों को टीका लगाया गया. Gujarat Covid-19 Update

देश में कोरोना की नई लहर

वहीं आज करीब ढाई महीने बाद भारत में एक दिन में 24 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 24,882 हजार नए केस मिले हैं. इससे पहले 23 दिसंबर 2020 को 24,712 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. Gujara t Covid-19 Update

वहीं इस दौरान 140 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 19,957 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गए हैं. कुल एक लाख 58 हजार 446 लोगों की मौत हुई है. Gujarat Covid-19 Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें