Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 2220 नए मामले, दैनिक मृतकों की संख्या दहाई में पहुंची

गुजरात में कोरोना के 2220 नए मामले, दैनिक मृतकों की संख्या दहाई में पहुंची

0
898

Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं. हालांकि पिछले दो दिनों से नए मामलों में मामूली कमी देखने को मिली है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 2220 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हो गई. Gujarat Covid-19 Update

वहीं राज्य में आज 1988 रोगियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक राज्य में 2,88,565 लोगों ने कोरोना को मात दी है. Gujarat Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा में नाइट कर्फ्यू को लेकर बड़ा ऐलान

उधर नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 12 हजार को पार कर गई है. राज्य में सक्रिय मामले 12,263 तक पहुंच गए हैं जिनमें से 147 लोग वेंटिलेटर पर हैं जबकि 12,116 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 94.51 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Covid-19 Update

जिलों की ताजा स्थिति

प्रदेश में आज कुल 10 लोगों की मौत हुई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 5, सूरत कॉर्पोरेशन में 4 के अलावा वडोरा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4510 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Update

वहीं गुजरात में आए ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 606, सूरत कॉर्पोरेशन 563, वडोदरा कॉर्पोरेशन 209, राजकोट कॉर्पोरेशन 164, सूरत में 84, वडेदरा में 48, राजकोट में 43, भावनगर कॉर्पोरेशन में 38 और नर्मदा में 37 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा जामनगर कॉर्पोरेशन में 27, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और मेहसाणा में 26-26, गांधीनगर और महिसागर में 25-25 नए संक्रमित मिले हैं. Gujarat Covid-19 Update

15 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

राज्य के चार महानगरों में कोरोना के कारण स्थिति खराब होती नजर आ रही है. इसी बीच राज्य सरकार ने एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य सरकार ने गुजरात के चार महानगरों, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में नाइट कर्फ्यू को लेकर नई घोषणा की है.

गुजरात सरकार ने चारों महानगरों में नाइट कर्फ्यू 15 अप्रैल तक लागू रखने का फैसला किया है. नाइट कर्फ्यू के समय को यशावत रखते हुए सरकार ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी लागू रखने का फैसला किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें