Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को कोरोना के नए मामले 2400 के पार पहुंच गए. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 2410 मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए. Gujarat Covid-19 Update
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 9 और लोगों की मौत हो गई. Gujarat Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: बंगाल में शाम 6 बजे तक 80.43% मतदान, असम में गिरे 73.03 फीसदी वोट
वहीं आज राज्य में 2015 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की. राज्य में अब तक 2,92,584 लोगों ने कोरोना को हराया है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 94.35 प्रतिशत है. Gujarat Covid-19 Update
नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13 हजार के करीब पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में 12,996 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 155 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 12,841 लोगों की स्थिति स्थिर है. Gujarat Covid-19 Update
जिलों की स्थिति
सूरत कॉर्पोरेशन में 4 जबकि अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा वडोदरा कॉर्पोरेशन और भावनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4528 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Update
नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 613, सूरत कॉर्पोरेशन 464, वडोदरा कॉर्पोरेशन 292, राजकोट कॉर्पोरेशन 179, सूरत में 151, वडोदरा में 71, राजकोट में 44, भावनगर कॉर्पोरेशन में 33, जामनगर कॉर्पोरेशन में 32, मेहसाणा में 31, महिसागर में 29, भरूच में 28 और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 27 नए मरीज मिले हैं.
टीकाकरण की स्थिति
गुजरात में कोरोना टीकाकरण में भी तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में कुल 53,68,002 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 6,97,680 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. इस प्रकार कुल 60,65,682 लोगों को टीका लगाया गया है. बता दें कि आज से देश में 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है.