Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात में लगातार दूसरे दिन 2800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. गुजरात में आज कोरोना के 2875 नए मामले सामने आए जो एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. Gujarat Covid-19 Update
अब तक कुल 2,98,737 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. आज 2024 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य की कोरोना से ठीक होने की दर 93.81 प्रतिशत तक गिर गई. Gujarat Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लगा नाइट कर्फ्यू, दिन में लागू रहेगी धारा 144
राज्य में 15,135 सक्रिय मामले हैं हैं, जिनमें से 163 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,972 लोगों की हालत स्थिर है. गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 4566 लोगों की मौत हुई है. आज राज्य में कोरोना के कारण 14 लोगों की हुई जिनमें सूरत कॉर्पोरेशन में 8, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4 जबकि अमरेली और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान गई. Gujarat Covid-19 Update
टीकाकरण की स्थिति
अब तक गुजरात में 64,89,441 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक और 7,83,043 व्यक्तियों को दूसरी खुराक दी गई है. इस प्रकार कुल 72,72,484 टीकाकरण खुराक दिए गए. अच्छी बात ये है कि अब तक राज्य में एक भी व्यक्ति में इस टीके के कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखे गए हैं. Gujarat Covid-19 Update
देश में 93 हजार नए मामले
उधर भारत में कोरोना वायरस महामारी के सबसे खराब दौर में पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटों में 93,249 नए कोरोना केस आए जबकि इस दौरान 513 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. वहीं कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. स्वास्थ्य़ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 32688 नए एक्टिव मरीजों के जुड़ने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,91,597 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,16,29,289 हो गई है. रिकवरी रेट गिरकर 93.14 फीसदी हो गई है, वहीं मृत्य दर 1.31 फीसदी हो गई है. Gujarat Covid-19 Update