Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 1 लाख 95 हजार लोगों ने दी कोरोना को मात, 4031 हारे जिंदगी की जंग

गुजरात में 1 लाख 95 हजार लोगों ने दी कोरोना को मात, 4031 हारे जिंदगी की जंग

0
451

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण की रफ्तार दिवाली के बाद तेज हो गई है लेकिन इस महामारी को मात देने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. गुजरात में अब तक कोरोना (Gujarat Covid-19) के दो लाख 14 हजार से ज्यादा मामले हैं लेकिन इनमें से एक लाक 95 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से उबर चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, राज्य में संक्रमित लोगों (Gujarat Covid-19) की कुल संख्या 2,14,309 हो गई है. हालांकि 1,95,365 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1427 कोरोना मरीज ठीक हुए जिसके बाद राज्य में रिकवरी रेट 91.16 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ें: किसानों और सरकार के बीच दूसरे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा

1540 नए मामले मिले

वहीं बुधवार को गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1540 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में 13 और लोगों की मौत कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4031 तक पहुंच गया है.

वर्तमान में राज्य में 14,913 सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19) हैं जिनमें से 96 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,817 लोगों की हालत स्थिर है. आज गुजरात में 69,735 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 80,33,388 कोरोना टेस्च किए गए हैं.

जिलों की ताजा स्थिति

राज्य में आज कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 9, सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि राजकोट कॉर्पोरेशन और वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई.

नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 313, सूरत कॉर्पोरेशन में 207, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 142, राजकोट कॉर्पोरेशन में 93, मेहसाणा में 69, राजकोट में 48, गांधीनगर में 47, पाटन में 42, वडोदरा में 42, खेड़ा में 39 और सूरत में 29 नए मामले सामने आए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें