Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 263 नए मामले मिले, 24 घंटे में नहीं हुई किसी की मौत

गुजरात में कोरोना के 263 नए मामले मिले, 24 घंटे में नहीं हुई किसी की मौत

0
294

Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना वायरस के मामले में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. इसी बीच पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 270 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की. Gujarat Covid-19 Update

वहीं अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. कोरोना से अब तक की कुल 4403 लोगों की मौत हो गई है. Gujarat Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: गुजराती क्रिकेटरों पर दिल्ली कैपिटल्स रही मेहरबान, चेन्नई ने पुजारा पर दिखाया भरोसा

वर्तमान में राज्य में 1696 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 31 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1665 लोगों की हालत स्थिर है. अब तक कुल 2,60,198 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना से रिकवरी दर 97.71 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Covid-19 Update

गुजरात में नए मामलों की बात करें तो आज अहमदाबाद निगम में 52, वडोदरा निगम में 43, सूरत निगम में 39, राजकोट निगम में 22, मेहसाणा में 8, वड़ोदरा में 8 और गिर सोमनाथ में 7 नए मामले मिले. Gujarat Covid-19 Update

उधर राज्य में कोरोना टीकाकरण भी चल रहा है. गुजरात में अब तक 8,08,658 लोगों को टीका लगाया गया है. आज 3028 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. राज्य में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था. Gujarat Covid-19 Update

देश में कोरोना की स्थिति

वहीं देश में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आने के साथ ही गुरुवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,09,50,201 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,56,845 पर पहुंच गई. Gujarat Covid-19 Update

वहीं एक दिन के भीतर संक्रमण से 101 लोगों की मौत होने के बाद, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,014 पर पहुंच गई. इलाज करवा रहे, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1.5 लाख से कम बनी हुई है. देश में 1,37,342 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 फीसदी है. Gujarat Covid-19 Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें