Gujarat Covid-19 Update: गुजरात मे कोरोना वायरस के नए मामलों ने एकबार फिर राज्य सरकार की बेचैनी बढ़ा दी है. आज गुजरात में कोरोना के 315 नए मामले आए. करीब तीन हफ्ते बाद राज्य में एक दिन में 300 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4406 हो गई है. Gujarat Covid-19 Update
वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना पर 272 लोगों ने विजय प्राप्त की है. राज्य में फिलहाल 1732 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक दो लाख 61 हजार 281 लोगों ने कोरोना को मात दी है. गुजरात में रिकवरी रेट 97.70 प्रतिशत है. Gujarat Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: गुजरात सहित 4 राज्यों के 75% से ज्यादा कर्मचारियों ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद में सर्वाधिक नए मरीज मिले हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक अहमदाबाद में 72, वडोदरा में 68 और सूरत में 52 नए मरीज मिले हैं. Gujarat Covid-19 Update
गुजरात सहित 75% टीकाकरण
उधर गुजरात में कोरोना टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि राज्य में 75 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों ने कोरोना की पहली खुराक ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि देश के चार राज्यों के 75 फीसदी से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोरोना की पहली खुराक ली है. इनमें गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश राजस्थान और लक्ष्यद्वीप शामिल हैं. Gujarat Covid-19 Update
गुजरात में अब तक, 8,13,582 व्यक्तियों को कोरोना की पहली खुराक दी गई है जबकि 67,300 व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक दूसरी खुराक दी गई है. Gujarat Covid-19 Update
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन चार राज्यों के अलावा आठ अन्य राज्यों के 75 फीसदी से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है. इनमें बिहार, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के नाम शामिल हैं. Gujarat Covid-19 Update