Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 451 नए मरीज मिले, 2258 सक्रिय मामले

गुजरात में कोरोना के 451 नए मरीज मिले, 2258 सक्रिय मामले

0
218

Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आए हैं. शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 451 नए मामले सामने आए. Gujarat Covid-19 Update

वहीं कोरोना संक्रमण से आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 4409 पहुंच गया है. अहमदाबाद निगम में एक मरीज की मौत की खबर है. Gujarat Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों में देने होंगे 250 रुपये

पिछले 24 घंटे में 328 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में अब तक 2,62,815 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 97.53 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में 2258 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 36 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2222 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Covid-19 Update

गुजरात में आए ताजा मामलों की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 105, सूरत कॉर्पोरेशन में 71, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 71, राजकोट कॉर्पोरेशन में 37, भावनगर कॉर्पोरेशन में 16, वडोदरा में 11, सूरत में 10 नए मामले मिले हैं. Gujarat Covid-19 Update

गुजरात में 250 रुपये में टीका

गुजरात में सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन दी जाएगी जबकि टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों में 250 रुपये का चार्ज देना होगा.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने ट्वीट कर गुजरात के लिए राहत की खबर दी. Gujarat Covid-19 Update

नितिन पटेल ने ट्वीट कर लिखा “गुजरात के नागरिकों को यह बताने में खुशी हो रही है कि भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन की लागत केवल 150 रुपया निजी अस्पताल में तय की है. जबकि प्रशासनिक शुल्क 100 रुपये हैं. इसे मिलाकर टीकाकरण कराने वाले लोगों को सिर्फ 250 रुपये देना होगा. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें