Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना संक्रमण एकबार फिर अपना पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 427 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 360 मरीज ठीक होकर घर गए. अब तक, 2,63,476 लोगों ने कोरोना को मात दी है. Gujarat Covid-19 Update
आज कोरोना के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई. कोरोना के कारण अब तक 4410 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. Gujarat Covid-19 Update Gujarat Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता दिनेश काछडिया आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
गुजरात में आज 6 जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया है. बोटाद, जामनगर, नवसारी, पाटन, पोरबंदर और तापी में कोई नया मामला नहीं मिला है. Gujarat Covid-19 Update
फिलहाल राज्य में 2429 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 35 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2394 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 97.47 प्रतिशत हो गया है.
अहमदाबाद में आज 99 मामले सामने आए हैं. वहीं वडोदरा में 84, सूरत में 64, राजकोट में 50, जामनगर में 9, गांधीनगर में 10, जूनागढ़ में 12, पंचमहल में 14, कच्छ और आणंद में 11-11 नए मामले मिले हैं. Gujarat Covid-19 Update Gujarat Covid-19 Update
राज्य में अब तक कुल 8,83,601 लोगों को कोरोना की पहली खुराक और 1,89,624 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.
विधानसभा में श्रद्धांजलि
उधर कोरोना से जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के प्रति सोमवार को गांधीनगर स्थित विधानसभा सदन में शोकांजलि दी गई. सदन के नेता और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सत्र के पहले दिन विशेष शोक प्रस्ताव पेश करते कहा कि कोरोना महामारी जैसे विकट हालात में स्वास्थ्यकर्मियों ने लगातार सेवाएं दी और जनता की जिन्दगी बचाने के लिए काफी प्रयास किए. इसके चलते ही कोरोना महामारी पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकी. साथ ही मृत्यु दर भी घटाई जा सकी. G Gujarat Covid-19 Updateujarat Covid-19 Update
सदन में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, नेता प्रतिपक्ष परेश धनाणी, मंत्री, सत्ता पार्टी और प्रतिपक्ष के विधायकों ने भी कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स सहित आम लोगों के प्रति संवेदना शोक प्रस्ताव का समर्थन दिया.