Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में पांव पसारता कोरोना, 24 घंटे में 1118 मामले और 23 मौतें

गुजरात में पांव पसारता कोरोना, 24 घंटे में 1118 मामले और 23 मौतें

0
807

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खासतौर से मरने वालों की संख्या राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 1118 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 73,238 तक पहुंच गई है.

वहीं आज राज्य में 23 और मरीजों की मौत इस महामारी के कारण हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2697 तक पहुंच गई है.

क्या है जिलों का हाल

सूरत और अहमदाबाद की स्थिति पहले से ही खराब थी और अब वडोदरा की स्थिति भी खराब होती जा रही है. बीते 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में 177 मामले आए हैं.

वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 139, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 90, सूरत में 59, राजकोट कॉर्पोरेशन में 55, जामनगर कॉर्पोरेशन में 42, भरूच में 40, भावनगर कॉर्पोरेशन में 37, पंचमहल में 35, राजकोट में 32 और अमरेली में 30 नए मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: लाउडस्पीकर बजाने से बढ़ रहा है कोरोना का खतरा: भुज तहसीलदार

गुजरात में आज सूरत और सूरत कॉर्पोरेशन में 5-5 मौतें हुईं. वहीं राजकोट कॉर्पोरेशन में 4, अहमदाबाद निगम में 3, पाटन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 मौतें आज हुईं. इसके अलावा , भावनगर निगम और वलसाड में एक-एक लोगों की मौत हुई है.

राज्य में 14,125 सक्रिय मामले

आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 1140 रोगियों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया. वहीं गुजरात में टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. आज राज्य में 41,647 कोरोना टेस्ट किए गए. अब तक प्रदेश में कुल 10,58,881 टेस्ट हो चुके हैं.
वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में 4,96,169 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 4,92,575 व्यक्ति होम क्वारेंटाइन हैं और 1597 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

मौजूदा समय में राज्य में 14,125 सक्रिय मामले हैं, जबकि 56,416 लोगों को छुट्टी दी गई है. इनमें से 79 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जिसमें से 14,046 मरीजों की हालत स्थिर है.