Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार

0
895
  • 90,193 संक्रमित राज्य में हो गए हैं
  • 1,197 नए मामले सामने आए हैं
  • 17 लोगों की मौत आज हुई है
  • 2,947 लोग जान गंवा चुके हैं 
  • 14,798 सक्रिय मामले हैं

यूं तो गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण की गति देश के कई राज्यों के मुकाबले धीमी है लेकिन फिर भी राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है.

आज गुजरात में कोरोना के 1,197 नए मामले सामने आए.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 90,193 हो गई है.
वहीं आज राज्य में 17 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई.
प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अब 2,947 तक पहुंच गया है.

सक्रिय मामलों की संख्या

बेशक गुजरात में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हों लेकिन सक्रिय मामले अभी भी 15 हजार से नीचे हैं.
वर्तमान में राज्य में 14,798 सक्रिय मामले हैं जबकि 72,308 लोगों को इलाज के छुट्टी दी गई है.
राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 86 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा सत्र से पहले 23 विधायक कोरोना से संक्रमित

आज राज्य में कुल 1,047 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
इसके अलावा आज गुजरात में 77,949 कोरोना टेस्ट किए गए.
राज्य में अब तक 19,69,724 टेस्ट किए जा चुके हैं.

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4 मौतें

आज राज्य में कुल 17 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हो गई.
इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 4 लोगों की मौत हुई.
वहीं राजकोट, राजकोट कॉर्पोरेशन, सूरत, सूरत कॉर्पोरेशन, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की मौत हुई.
इसके अलावा अहमदाबाद, दाहोद और गिर सोमनाथ में भी आज एक-एक लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा बैठे.

सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक नए मामले

वहीं सूरत में नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है.
सूरत कॉर्पोरेशन में 168 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 144, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 104, सूरत में 85, जामनगर कॉर्पोरेशन में 79, राजकोट कॉर्पोरेशन में 77, अमरेली और वड़ोदरा में 34-34, पंचमहल में 31, भरूच में 29, भावनगर कॉर्पोरेशन में 27, कच्छ में 24, बनासकांठा और गांधीनगर में 23-23, राजकोट में 22 , मेहसाणा और पाटन में 21-21 जबकि गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 20 नए मरीज मिले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ins-viraat-to-be-dismantled-at-alang-in-gujarat/