कोरोना गुजरात में कुल मामले- 75,482 राज्य में कुल मौतें- 2733 24 घंटे में 1192 मामले 18 लोगों की मौत |
लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण गुजरात में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इस महामारी के कारण प्रदेश में मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. आज गुजरात में कोरोना के 1092 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 75,482 तक पहुंच गई.
वहीं आज कोरोना से 18 और मरीजों की मौतों हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2733 तक पहुंच गई है. मौजूदा समय में राज्य में 14,310 सक्रिय मामले हैं.
राज्य में आज कुल 1046 मरीज ठीक हुए. अब तक 58,439 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
फिलहाल राज्य में वेंटिलेटर पर 79 मरीज हैं और 14,231 लोग स्थिर हैं.
राज्य में कोरोना टेस्टिंग को भी बढ़ाया जा रहा है.
अब तक 11,59,822 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
कहां कितने मिले नए मामले
ताजा मामलों में गुजरात के दो शहर अभी भी आगे हैं. सूरत और अहमदाबाद में लगातार सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं वडोदरा में भी हालात खराब हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में 181 मामले आए.
इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 143, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 87, सूरत में 70, राजकोट और कॉर्पोरेशन में 63 मामले मिले हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अगर ये पीएम की संभली हुई स्थिति है तो बिगड़ी स्थिति किसे कहेंगे?’
वहीं, जामनगर कॉर्पोरेशन में 36, अमरेली में 33, राजकोट में 32, गिर सोमनाथ 29, भावनगर कॉर्पोरेशन, दाहोद और मोरबी में 25-25, अहमदाबाद और पंचमहल 23-23, कच्छ और वडोदरा में 22-22, मेहसाणा में 20, गांधीनगर में 18 मामले सामने आए हैं.
राज्य में आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 4-4 मौते हुई हैं.
राजकोट कॉर्पोरेशन में 3 मौतों की खबर सामने आई हैं.
वहीं भावनगर कॉर्पोरेशन, गांधीनगर कॉर्पोरेशन, गिर सोमनाथ, जामनगर, कच्छ, सूरत और वडोदरा कॉर्पोरेशन भी मौतें देखने को मिली हैं.
देश का हाल
भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,96,637 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं.