Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से 2930 की मौत, 24 घंटे में 20 की गई जान

गुजरात में कोरोना से 2930 की मौत, 24 घंटे में 20 की गई जान

0
738
  • गुजरात में कुल संक्रमित- 88,942
  • कुल मौत का आंकड़ा- 2,930
  • अब तक कुल डिस्चार्ज किया- 71,261
  • राज्य में कुल सक्रिय मामले- 14,751

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. गुजरात में आज कोरोना के 1,096 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आज राज्य में 20 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 2,930 तक पहुंच गया है.
वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 88,942 हो गई है.

आज गुजरात में 72,577 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 18,91,775 टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अडाणी की नजरें अब मुंबई एयरपोर्ट पर, खरीद सकते हैं 50.5% हिस्सेदारी

रिकवरी रेट 80 फीसदी पार

आज, राज्य में 1,011 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.
अब तक 71,261 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जिससी गुजरात में कोरोना से रिकवरी रेट 80.12 हो गई है.
मौजूदा समय में राज्य में 14,751 सक्रिय मामले हैं.  इनमें से 79 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
वहीं कुल सक्रिय मामलों में से 14,672 लोगों की हालत स्थिर है.

नए मामले बढ़ा रहे चिंता

कोरोना के नए मामले गुजरात के लिए चिंता बढ़ा रहे हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 169 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 145, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 90, सूरत में 81, जामनगर कॉर्पोरेशन में 74 और राजकोट कॉर्पोरेशन में 66 नए मरीज मिले हैं.

इसके अलावा पंचमहल और राजकोट में 29-29, भरूच में 26, कच्छ में 22, भावनगर कॉर्पोरेशन में 21, गिर सोमनाथ में 19, दाहोद और मेहसाना 17-17, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 16, भावनगर, मोरबी और पाटन में 15-15 जबकि मरेली, गांधीनगर, जूनागढ़, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, खेड़ा, नर्मदा में 14-14 नए मामले मिले हैं.

थम नहीं रहा मौत का सिलसिला

आज गुजरात में 20 और लोगों ने जान गंवा दी. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत में 4-4, सूरत कॉर्पोरेशन में 3, अमरेली और जूनागढ़ में 2-2, गिर सोमनाथ, तापी, भावनगर, राजकोट और वडोदरा कॉर्पोरेशन  में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें