Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1402 नए मामले, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में मिले सबसे ज्यादा

गुजरात में कोरोना के 1402 नए मामले, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में मिले सबसे ज्यादा

0
1756

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid) के नए मामले लगातार राज्य सरकार के लिए चिंता बढ़ा रहे हैं. राज्य में आज कोरोना के 1402 नए मामले सामने आए जिसमें सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से रही. अब गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid) संक्रमितों की कुल संख्या 1,34,623 तक पहुंच गई है.

वहीं प्रदेश में आज 12 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई. इसके साथ ही इस महामारी के कारण राज्य (Gujarat Covid) में होने वाली मौत का आंकड़ा 3431 तक पहुंच गया है.

रिकवरी रेट 85 फीसदी के पार

मौजूदा समय में राज्य में 16,716 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 91 वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि अच्छी बात है कि 1,14,476 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. आज राज्य में कुल 1336 मरीज ठीक हुए वहीं कुल सक्रिय मामलों में 16,625 लोगों की हालत स्थिर हैं.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के 27 इलाकों में रात 10 बजे के बाद दुकान और बाजारों को बंद रखने का निर्देश

आज राज्य में 61,316 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 42,93,724 कोरोना किए गए हैं. गुजरात में रिकवरी रेट 85.03 प्रतिशत हो गई है.

अहमदाबाद की स्थिति फिर हो रही खराब

नए मामलों में अहमदाबाद की स्थिति सबसे खराब नजर आ रही है. राज्य में आए ताजा मामलों में सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से रही जहां से 180 नए मामले आए. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 176, सूरत में 126, राजकोट कॉर्पोरेशन में 106, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 102, जामनगर कॉर्पोरेशन में 73, मेहसाणा में 43, राजकोट में 42, वडोदरा में 39, कच्छ में 37, बनासकांठा और अहमदाबाद में 35-35 मामले आए हैं.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पिछले 20 दिनों में 488 यात्री मिले कोरोना संक्रमित

वहीं इस महामारी के कारण रोजाना होनेवाली मौत के मामले में भी अहमदाबाद कॉर्पोरेशन सबसे आगे है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सूरत में 3, राजकोट कॉर्पोरेशन में 2, सूरत कॉर्पोरेशन में 2, भरूच में 1 और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

अहमदाबाद के 27 इलाकों दुकानें बंद

उधर राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने घोषणा की है कि अहमदाबाद शहर के 27 क्षेत्रों में मौजूद दुकान और बाजार आज रात 10 बजे के बाद बंद कर दी जाएंगी. 10 बजे के बाद सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे.

मालूम हो कि युवाओं को बार-बार मास्क पहनने और कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही थी. लेकिन अपील का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने की वजह से यह फैसला लिया गया है. अहमदाबाद शहर में इन 27 क्षेत्रों में रात 10 बजे के बाद भी सभी दुकानों और बाजारों को खुली रखने का निर्देश दिया गया था. इन बाजार और दुकानों पर युवा वर्ग के लोग रात में कोरोना नियमों का दरकिनार कर जमा होते हैं. इससे उनके साथ ही साथ उनके परिवार के लोगों में कोरोना का खतरा बढ़ जाता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें