Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1068 नए मामले, 26 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना के 1068 नए मामले, 26 लोगों की मौत

0
2227

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे और देश के दूसरे राज्यों की तरह गुजरात में भी रोजाना कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

लगातार चौथे दिन पिछले 24 घंटों में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जिसमें आज गुजरात में कोरोना के 1,068 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 53,631 हो गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 26 लोगों की मौत हो गई है लेकिन राहत की बात ये है कि आज सूबे के विभिन्न अस्पतालों से 872 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.  राज्य में कोरोना से अब तक 2283 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने दी सचिन पायलट और उनके सहयोगियों को बड़ी राहत

सूरत में सर्वाधिक मामले

नए मामलों में सूरत कॉर्पोरेशन में एकबार फिर सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. सूरत कॉर्पोरेशन से 216 सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 161, सूरत में 93, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 70, राजकोट कॉर्पोरेशन में 46 मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा भरूच में 30, अमरेली में 26, बनासकांठा में 26, सुरेंद्रनगर में 25, कच्छ में 22, मेहसाणा में 22 मामले मिले हैं.

24 घंटे में 26 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 26 और मरीजों की मौत हुई. इसमें सर्वाधिक संख्या सूरत से रही जहां 12 मरीजों की मौत हुई है.

इसके अलावा अहमदाबाद कच्छ और वडोदरा में 3-3 लोगों की मौत हुई है जबकि गांधीनगर, जामनगर, मेहसाणा, राजकोट और तापी में एक-एक मरीज की मौत हो गई.

राज्य में 12,518 सक्रिय मामले

रोज आ रहे नए मामलों के कारण राज्य में सर्किय मामलों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में मौजूदा समय में 12,518 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 83 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 12,435 मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में अब तक कुल 38,830 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब तक कुल 6,06,718 परीक्षण किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanpur-lab-technician-murder-case-four-police-officers-including-ips-arrested/