Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना से दिल्ली में हालात सुधरे लेकिन गुजरात क्यों पिछड़ा?

कोरोना से दिल्ली में हालात सुधरे लेकिन गुजरात क्यों पिछड़ा?

0
1352
  • गुजरात में 1078 नए मामले
  • 24 घंटे में 23 लोगों की मौत
  • संक्रमितों की कुल संख्या 66,777 

यूं तो पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं लेकिन मुंबई और दिल्ली में हालात बहुत हद तक काबू में नजर आए हैं. खासतौर से कोरोना से दिल्ली में हालात सुधरते नजर आए हैं लेकिन गुजरात अभी भी पिछड़ता नजर आ रहा है.

राजधानी दिल्ली में एक समय तीन से चार हजार के आस-पास रोज मामले आ रहे थे. लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से वहां एक हजार के आस-पास नए केस आ रहे हैं.

क्या रहा बीते 24 घंटे का हाल

वहीं गुजरात में लगातार कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी ही है. राज्य में आज कोरोना के 1078 मामले सामने आए. वहीं राज्य में 23 और मौतें इस महामारी के कारण हुई.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2557 तक पहुंच गई है.

वहीं राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 66,777 हो गई है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां भी बनीं भूमि पूजन के एतिहासिक पल की गवाह

मौजूदा समय में 14,815 सक्रिय मामले हैं, जबकि 49,405 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

आज राज्य में कुल 1046 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया.

सूरत और अहमदाबाद के हाल-बेहाल

सूरत और अहमदाबाद की स्थिति सबसे खराब है.

आज सूरत कॉर्पोरेशन में 187, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 143 मामले सामने आए.

वहीं वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 98, राजकोट कॉर्पोरेशन में 60 नए मरीज मिले हैं.

वहीं सूरत में 50, जामनगर कॉर्पोरेशन में 45, अमरेली में 30, कच्छ में 27 और भावनगर कॉर्पोरेशन में 26 मामले दर्ज किए गए हैं.

आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 5, सूरत कॉर्पोरेशन में 6 लोगों की मौत हुई.

इसके अलावा राजकोट, राजकोट 3-3 लोगों की मौत हुई है. वहीं राजकोट कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की जान गई है.

क्या है दिल्ली की हालत

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1076 नए मरीज मिले हैं. जबकि 11 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी.

दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,232 हो गई है.

आज दिल्ली में 890 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए.

राजधानी में फिलहाल 10,072 सक्रिय मामले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-guideline-violation-5-business-units-locked-in-ahmedabad/