Gujarat Exclusive > गुजरात > चक्रवाती तूफान से गुजरात के तटीय इलाकों में मची तबाही, कई लोग हुए बेघर

चक्रवाती तूफान से गुजरात के तटीय इलाकों में मची तबाही, कई लोग हुए बेघर

0
1555

गांधीनगर: अरब सागर में पैदा होने वाला शक्तिशाली तूफान ‘तौकते’ गोवा, महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में तबाही मचा रहा है. ऊना में कल रात 9.30 बजे तूफान तौकते ने दस्तक दी. तूफान के बाद दीव में 133 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली रही है. जिसकी वजह से दीव-उना में 300 से अधिक पेड़ गिर गए. जबकि राजुला और अमरेली में कई ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान गिए गए. तूफान की वजह से अहमदाबाद में सुबह से बारिश हो रही है. Gujarat cyclone storm breaks home

दक्षिण गुजरात में तेज हवा के साथ बारिश जारी Gujarat cyclone storm breaks home

चक्रवाती तूफान की वजह से सूरत में कई जगहों पर पेड़ गिर गए. नगर निगम की टीम पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाने का काम कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत में अभी भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है. वहीं चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से अमरेली में भी काफी नुकसान हुआ है. वहां भी अभी तेज़ हवा चल रही है और बारिश भी हो रही है.

मुंबई-गोवा में भी देखा गया असर Gujarat cyclone storm breaks home

इससे पहले तौकते का असर मुंबई में देखने को मिला था. जहां 300 से ज्यादा पेड़ गिर गए थे. वहीं 6 लोगों की मौत भी हो गई थी. तूफान के की वजह से मुंबई और गोवा हवाईअड्डे को कई घंटों तक बंद रखा गया था. इसके अलावा तूफान कर्नाटक को भी अपनी चपेट में ले चुका है.

जीरो कैजुअल्टी संकल्प के साथ किया जा रहा काम Gujarat cyclone storm breaks home

गुजरात में इस तरह के चक्रवाती तूफान की आहट से पहले राज्य सरकार जीरो कैजुअल्टी संकल्प के साथ प्रभावी ढंग से काम कर रही है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ने वाला था वहां से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. गुजरात के संभावित 18 जिलों से दो लाख से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. Gujarat cyclone storm breaks home

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cyclone-hits/