गुजरात में कोरोना का हाल
- पॉजिटिव मामले- 68,885
- कुल मौतें- 2,606
- कुल डिस्चार्ज- 51,692
- रिकवरी रेट- 75.04%
गुजरात में कोरोना संक्रमण की स्थिति जस की तस बनी हुई है. बीते 24 घंटों में गुजरात में कोरोना वायरस के 1074 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 22 और मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा आज 1370 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 68,885 हो गई है.
वहीं इस महामारी के कारण अब तक 2606 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब तक कुल 51,692 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
सूरत में सर्वाधिक मामले
सूरत में एकबार फिर कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. सूरत कॉर्पोरेशन में 183 नए पॉजिटिव केस मिले.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 142, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 88, राजकोट कॉर्पोरेशन में 58 मामले मिले हैं.
यह भी पढ़ें: पतंजलि पर कोरोनिल के दावे के कारण लगा 10 लाख का जुर्माना
इसके अलावा सूरत में 48, जामनगर कॉर्पोरेशन और मेहसाणा में 46-46, राजकोट में 43, जूनागढ़ में 29, कच्छ में 24, गिर सोमनाथ और भावनगर कॉर्पोरेशन में 23-23 मामले कोरोना वायरस के मिले हैं. साथ ही वडोदरा में 22, अमरेली और दाहोद में 21-21, वलसाड में 18, गांधीनगर, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, नवसारी और सुरेंद्रनगर में 17-17 नए मामले मिले हैं.
राज्य में 22 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के कारण आज राज्य में 22 मरीजों की मौत हो गई.
इनमें से सूरत में सर्वाधिक 10 मौतें देखने को मिली हैं.
इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 लोगों ने जान गंवाई.
14,587 सक्रिय मामले
मौजूदा समय में राज्य में 14587 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 86 वेंटिलेटर पर हैं.
वहीं 14,501 मरीजों की हालत स्थिर हैं.
अब तक कुल 51692 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब तक कुल 9,30,373 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 75.04 प्रतिशत है.