Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के उप मुख्यमंत्री को मिला विपक्ष का साथ, कांग्रेस ने विधानसभा में दिया CM बनने का ऑफर

गुजरात के उप मुख्यमंत्री को मिला विपक्ष का साथ, कांग्रेस ने विधानसभा में दिया CM बनने का ऑफर

0
1745

गांधीनगर: गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पिछले दिनों कहा था कि मुझे अकेले छोड़ने की कोशिश की जा रही है. उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वह भी ऐसे मौके पर जब गुजरात में कुछ दिनों बाद राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. नितिन पटेल के बयान के बाद कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री को पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही साथ मुख्यमंत्री पद का भी ऑफर दे दिया है.

नितिन पटेल का CM बनने का ऑफर

गुजरात विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र को लेकर प्रश्नकाल का दौर चल रहा है इस दौरान नितिन पटेल के अकेले होने के बयान पर भी चर्चा की गई. इस बीच कांग्रेस के विधायक वीरजी ठुम्मर ने नितिन पटेल को कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव भी दे दिया. विरजी ठुम्मर ने कहा कि “नितिन पटेल 15 विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो जाएं और मुख्यमंत्री बन बन जाएं“, इस बयान के बाद गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने भी वीरजी ठुम्मर को जवाब देते हुए कहा कि “आपके 15 विधायक हमारे यहां आ चुके हैं आप अपने घर संभालो” प्रदीप सिंह को जवाब देते हुए, वीरजी ठुम्मर ने कहा, “हम जानते हैं कि आपने अपने केतन इमानदार को कैसे राजी किया था

मेवानी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी शायराना अंदाज में अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि “आंसुओं नी धार करता पण स्थिति तेज छे, आंख मां वरसाद नहीं पण पांपणो मा भेज छे” मेवानी ने कहा, कि मैं विपक्ष के रूप में अपील करता हूं कि वह 5-7 लोगों को साथ लेकर हमारे साथ आ जाएं नितिन पटेल एक बार नहीं बल्कि कई बार इस तरीके से अपनी व्यथा को लोगों के सामने रख चुके हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी में उनकी आवाज को कोई सुन नहीं रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarats-deputy-chief-ministers-statement-heated-gujarats-politics-trying-to-leave-me-alone/