Gujarat Exclusive > गुजरात > मेडिकल कॉलेज के छात्रों की फीस को लेकर गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

मेडिकल कॉलेज के छात्रों की फीस को लेकर गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

0
545
  • मेडिकल कॉलेज के छात्रों की फीस एक साल तक नहीं बढ़ेगी: नितिन पटेल
  • मेडिकल कॉलेज में 75% सीटें सरकारी हैं
  • इससे पहले सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फीस कम करने से कर चुके हैं इनकार

गांधीनगर: उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों को राहत दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों की कुल सीटों में से 75 प्रतिशत, यानी 1,600 सीटों में से 75 प्रतिशत सीट सरकारी हैं.

उसकी फीस नहीं बढ़ेगी. यह सुनिश्चित हो गया है कि 1,200 सीटों पर फीस में वृद्धि नहीं की जाएगी. निजी कॉलेजों की फीस निर्धारण समिति तय करेगी. इससे मेडिकल छात्रों को राहत मिलेगी.

कांग्रेस पर नितिन पटेल ने बोला हमला

इस मौके पर नितिन पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को फीस के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उपचुनाव की वजह से कांग्रेस बोल रही है. कांग्रेस सिर्फ चुनाव के वक्त लोगों के बीच आती है.

उपचुनाव है इसलिए कांग्रेस को फीस विवाद याद आ रहा है.

सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फीस कम करने को नहीं तैयार

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फीस में किसी भी प्रकार की कटौती करने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन इतना जरूर कहा कि इस साल फीस में वृद्धि नहीं की जाएगी.

कॉलेजों संचालकों का कहना है कि फीस कम करना उनके लिए संभव नहीं है क्योंकि वे इंटरनेट, वेतन खर्च और अन्य बुनियादी ढाँचे का खर्च पहले से ही उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राजकोट हनीट्रैप मामला, व्यापारी को महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया और फिर…

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों गुजरात सरकार ने अभिभावकों की मांग पर प्राइवेट स्कूल की फीस में 25 फीसदी कटौती का फैसला किया था.

सरकार के इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए स्कूल संचालक काफी मुश्किल से सहमत हुए थे.

ऐसा लग रहा है कि गुजरात सरकार को अब कॉलेज स्तर पर इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/by-election-code-of-conduct-news/