Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की चपेट में आए CM रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का बड़ा बयान

कोरोना की चपेट में आए CM रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का बड़ा बयान

0
1003

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीएम रुपाणी का अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इलाज चल रहा है. Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना की चपेट में आने के बाद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

नितिन पटेल ने कहा कि सीएम का प्रभार किसी को नहीं सौंपा जाएगा. Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel

सीएम का प्रभार किसी को नहीं दिया जाएगा Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, “मुख्यमंत्री रूपाणी की पत्नी अंजलि बहन के साथ चर्चा की है. मुख्यमंत्री का अस्पताल में अच्छे से इलाज चल रहा है.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज अलग से एक विशेष रूम में किया जा रहा है. जबकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.” Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel

संपर्क में आने वाले लोगों का होगा टेस्ट Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री रूपानी को मधुमेह, ब्लेड प्रेशर की कोई समस्या नहीं है. वह योग-प्राणायाम करते हैं और व्यायाम करते हैं और समय पर भोजन लेते हैं.

लेकिन लगातार सात-आठ दिनों से संसदीय बोर्ड की सुबह 10 बजे से रात 11-12 बजे तक बैठक, और साथ ही साथ विभिन्न चैनलों को इटरव्यू देना, चुनावी दौरा के लिए लगातार लंबा सफर तय करना.

इतना ही नहीं हर दिन सैकड़ों लोगों से मिलना. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस दौरान किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी.” Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel

कोर कमेटी की बैठक में नाइट कर्फ्यू पर लिया जाएगा निर्णय

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू को लेकर आज तीन बजे कोर कमेटी की बैठक होने वाली है. Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel

इस बैठक में मंत्री, संबंधित अधिकारी हिस्सा लेने वाले हैं उसके बाद ही नाइट कर्फ्यू पर फैसला लिया जाएगा. हम चर्चा करने के बाद आधिकारिक घोषणा करेंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-corona-positive/