Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की चपेट में आए गुजरात के DGP आशीष भाटिया, 300 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

कोरोना की चपेट में आए गुजरात के DGP आशीष भाटिया, 300 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

0
397

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गुजरात में बुधवार को बीते 24 घंटों में 9 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए. लगभग आठ महीने बाद एक दिन में संक्रमण के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए थे. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सर्दी-खांसी जैसे हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह होम आइसोलेट हो गए है. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान फ्रंट लाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे राज्य के 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं.

गुजरात पुलिस विभाग में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. राज्य के 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना की चपेट में आने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है.

गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर विकराल रुप धारण कर लिया है. दैनिक मामलों में हर दिन दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद ऐसा लग रहा है कि आज कोरोना के नए केस 10 हजार के पार दर्ज होने वाले हैं. पुलिस महकमा में भी कोरोना देस्तक दे दिया है, अहमदाबाद शहर के 4 पीआई, 1 पीएसआई और 7 कांस्टेबल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही निगम के 4 कर्मचारियों की भी कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई है. वहीं शहर के 6 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

आम जनता के साथ-साथ अब पुलिस और डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिसमें एसएसजी अस्पताल के सात पीजी रेजिडेंट डॉक्टरों को कोरोना हो गया है. इसके अलावा जमनाबाई अस्पताल में भी पांच डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bsp-gave-a-blow-to-congress-and-rld/