Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात DGP आशीष भाटिया का बड़ा बयान, नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

गुजरात DGP आशीष भाटिया का बड़ा बयान, नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

0
411

गांधीनगर: गुजरात में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते दिनों एक ही दिन में 21 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे. कोरोना पर काबू पाने के लिए गुजरात सरकार नई एसओपी जारी कर दी है. इस मामले को लेकर राज्य के पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया ने बड़ा बयान दिया है. रेंज आईजी और जिला पुलिस प्रमुख से कोरोना के बढ़ते मामले पर चर्चा करने के बाद कहा कि नाइट कर्फ्यू वाले शहरों में सख्ती से नियमों का पालन कराया जाएगा. इतना ही नहीं मास्क और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गांधीनगर में गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह में मास्क नहीं पहनने वाले 97903 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक जगह पर भीड़ के मामले में 3830 लोगों के खिसाफ केस दर्ज किया गया, जिसमें से 3206 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए 381 वाहनों को डिटेन किया गया है.

कल गुजरात सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए नई एसओपी जारी की थी. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के 8 बड़े शहरों और 2 शहरों के अलावा 17 कस्बों में भी नाइट कर्फ्यू लागू होगा. फिलहाल आनंद और नडियाद के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर में नाइट कर्फ्यू लागू है. इसके अलावा अब सुरेंद्रनगर, ध्रांगढ़रा, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कलावाड़, गोधरा, विजलपुर (नवसारी), नवसारी, बिलिमोरा, व्यारा, वापी वलसाड, भरूच, अंकलेश्वर में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-inaugurates-somnath-circuit-house/