Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी, मरीजों का बुरा हाल

गुजरात: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी, मरीजों का बुरा हाल

0
1074

वडोदरा: गुजरात के 6 मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है. सरकार की सख्ती के बावजूद डॉक्टर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Gujarat doctor strike continues

हड़ताल की वजह से मरीजों का बुरा हाल Gujarat doctor strike continues

वडोदरा में रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. एक मरीज ने बताया कि कल रात से आया हूं. डॉक्टर जांच भी नहीं कर रहे हैं. मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. हम 2 दिन से भटक रहे हैं.​​ अहमदाबाद शहर की बात की जाए तो राज्य के सबसे बड़े अस्पताल असरवा सिविल में मरीजों की भारी भीड़ नजर आ रही है. ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं हड़ताल की वजह से कई मरीजों के ऑपरेशन कैंसिल हो चुके हैं. Gujarat doctor strike continues

रूपाणी सरकार पर वादा से मुकरने का लगाया आरोप 

अपनी मांगों को लेकर गुजरात के रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 7 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. वडोदरा में हड़ताल पर उतरे एक रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया ”हम लोग 7 दिन से यहां खड़े हैं फिर भी सरकार हमारी बात नजरअंदाज कर रही है. हमने कोरोना के समय रात दिन मेहनत किया. लेकिन अब राज्य की रूपाणी सरकार अपने वादे से मुकर रही है.” Gujarat doctor strike continues

गौरतलब है कि गुजरात के सरकारी अस्पतालों में तैनात बॉन्ड आधारित डॉक्टर, जूनियर रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सात दिनों से हड़ताल पर हैं. सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों को कोई स्टाइपेंड नहीं देने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सर्कुलर जारी किया है. डॉक्टर सरकार की चेतावनी के बावजूद अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. Gujarat doctor strike continues

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ankleshwar-covacin-production/