अहमदाबाद: गुजरात में उत्तरायण के बाद मौसम में कई तरह से बदलाव आया है. कुछ दिन ठंड रही तो कुछ दिन सुबह बादल छाए रहे. कुछ दिन अहमदाबाद में धुंध छाया रहा था. राज्य में सर्दी धीरे-धीरे विदा ले रही है, ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य में चार दिनों तक दोहरा मौसम रहने का अनुमान जताया है. यानी लोगों को सुबह सवेरे ठंड, दोपहर में गर्मी और रात में फिर सर्दी का अहसास होगा.
उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण, राज्य के वातावरण में दोहरे मौसम का अनुभव होगा. इसके अलावा तटीय क्षेत्रों में 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. गुजरात मौसम विभाग के मुताबिक अहमदाबाद-वडोदरा सहित कई जिला में रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह से रात में ठंड में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
आपको बता दें कि वातावरण में बार-बार हो रहे बदलाव से लोग कई तरह की बीमारियों से भी संक्रमित हो रहे हैं. इस मिले जुले वातावरण की वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को एक के बाद एक सर्दी-खांसी हो रही है. बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-will-make-new-guidelines-today/