गांधीनगर: गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा सहित कई आवश्यक गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में गुजरात शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी कर सभी कॉलेजों को 22 जून से ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य शुरू करने का निर्देश जारी किया. ताकि कोरोना महारमारी के बीच छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो.
गुजरात शिक्षा विभाग की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार, छात्रों के हित में राज्य सरकार गैर सरकारी, अनुमोदित उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थान को सिंगल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य शुरू करने और सुसंगतता बनाए रखने पर विचार किया है. इसके इलावा परिपत्र में साफ किया गया है कि कोरोना महामारी की स्थिति पूरी तरह से अनुकूल होने के बाद फिजिकल क्लास शुरू किया जाए. इसे ध्यान में रखते हुए, गुजरात शिक्षा विभाग ने “Unlimited Digital Advanced yearlong Method of learning”(UDAYAM) परियोजना को लागू किया है.
कैसी होगी ऑनलाइन शिक्षा?
-सभी शैक्षणिक संस्थाओं में वर्चुअल क्लास रूम और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा होगी. प्रोफेसरों को सिलेबस का 25 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन पूरा करना होगा.
-माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मुफ्त में उपलब्ध प्लेटफॉर्म केसीजी द्वारा कॉलेजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
उदयम परियोजना का महत्वपूर्ण कार्य
-शिक्षा विभाग का प्रभावी प्रबंधन, सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन छात्रों-प्रोफेसरों को शिक्षा-मूल्यांकन, संसाधन उपलब्ध कराने के लिए “कॉमन गेटवे ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी (COGENT)” प्लेटफॉर्म को विकसित किया जाएगा.
-सभी कॉलेजों के प्राचार्यों, प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों की सभी जानकारी कोजेंट के पोर्टल पर उपलब्ध करानी होगी.
-इस पोर्टल पर सभी कॉलेजों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
-सभी कॉलेजों के प्राचार्यों-प्राध्यापकों और कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक होगा.
– विश्वविद्यालयों / कॉलेजों को नोडल अधिकारी के रूप में पोर्टल पर शैक्षिक प्रौद्योगिकी संसाधन व्यक्ति (ETRP) की नियुक्ती करना होगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cctv-camera-will-be-installed-on-sabarmati-riverfront-police-will-keep-an-eye-on-lovers/