Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात शिक्षा विभाग ने जारी की नई समय सारिणी, मार्च में बोर्ड परीक्षा का आयोजन

गुजरात शिक्षा विभाग ने जारी की नई समय सारिणी, मार्च में बोर्ड परीक्षा का आयोजन

0
966

गांधीनगर: गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से नई समय सारिणी जारी की गई है. शिक्षा विभाग द्वारा 2021 और 2022 के लिए घोषित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार गर्मियों की छुट्टी 35 दिन और दिवाली की छुट्टी 21 दिन करने का फैसला किया गया है.

राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से नई समय सारिणी की घोषणा की गई है. जिसके अनुसार कक्षा 9 से 12 की पहली परीक्षा 18 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरी परीक्षा 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच आयोजित कराने का फैसला किया गया है.

इसके अलावा कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 14 से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी. गर्मी की छुट्टी जहां 35 दिन की होगी, वहीं दिवाली की छुट्टी 21 दिन की होगी.

गौरतलब है कि पिछले साल राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया था. जिसके तहत पिछले साल राज्य में बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जबकि छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-phd-student-suicide/