Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा को बड़ा झटका, चुनाव रद्द करने का आदेश

गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा को बड़ा झटका, चुनाव रद्द करने का आदेश

0
1587

गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा को बड़ा झटका लगा है. गुजरात हाईकोर्ट ने 2017 में धोलका विधानसभा सीट से उनका चुनाव रद्द करने का आदेश दिया है. अदालत ने कांग्रेसी उम्मीदवार अश्विन राठौड़ के पक्ष में यह फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शक्तिसिंह गोहिल ने इसे सत्‍यमेव जयते बताया.

बता दें कि राज्य के कानून और शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा की विधानसभा चुनाव में जीत को चुनौती देते हुए एक याचिका गुजरात हाई कोर्ट में कांग्रेस के पराजित उम्मीदवार अश्विर राठौड़ ने की थी. याचिका कर्ता ने मांग की थी कि भूपेन्द्र सिंह की जीत 327 मतों से हुई है और चुनाव अधिकारी ने बैलेट पेपर के 429 मत रद्द किये थे. यदि ये मद रद्द न किये होते तो वे विजयी होते.

याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन चुनाव अधिकारी धवल जानी द्वारा मतगणना के दौरान न्यायोचित व्यवहार नहीं किया. इस मामले में अदालत का फैसला पिछले कुछ समय ले लंबित था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amid-the-lockout-of-the-corona-crisis-pm-modi-will-address-the-country-at-8-pm-tonight/