Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा की 30 साल पहले ली गई प्रतिज्ञा हुई पूरी

गुजरात शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा की 30 साल पहले ली गई प्रतिज्ञा हुई पूरी

0
604

अहमदाबाद: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले भूमि पूजन की तैयारियां चल रही है. अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राम के भक्तों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है.

ऐसे में गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा का 30 साल पहले की ली गई प्रतिज्ञा को पूरा कर लिया है.

उल्लेखनीय है कि आज से 30 साल पहले राज्य के शिक्षा मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर बनने तक मिठाई न खाने का संकल्प लिया था.

उनकी ये प्रतिज्ञा आज पूरी हो गई है. अमरेली में आज उन्होंने मुंह मिठाकर अपनी प्रतिज्ञा को पूरी किया.

यह भी पढ़ें: ओढव में नाबालिग ने महज 10 रुपये के लिए होंठ, गर्दन और पेट में मारी चाकू

दिलीप संघानी ने कराया मुंह मिठा 

राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा संयोग से आज अमरेली जिले के नेता दिलीप संघानी के मेहमान बन गए. तभी पुरानी बातों को लेकर चर्चा शुरू हुई.

ऐसे में 30 साल पहले भूपेंद्रसिंह चुडासमा द्वारा ली गई प्रतिज्ञा को लेकर भी चर्चा होने लगी. संयोग से दिलीपभाई संघानी और भूपेंद्रसिंह चुडासमा अयोध्या गए थे.

इतने दिनों बाद आज एक बार फिर से संयोग से दोनों नेता एक जगह जमा हुए.

तब दिलीपभाई ने भूपेंद्रसिंह का मुंह मिठा कराया इस मौके पर संघाणी ने कहा कि प्रतिज्ञा का भी मैं साक्षी था और आज जब प्रतिज्ञा पूरी हुई है उसका भी मैं साक्षी बन रहा हूं.

इस मौके पर शंखनाद के साथ जयश्री राम के नारे भी लगाए गए. इस अवसर पर अमरेली के सांसद नारणभाई काछड़िया के साथ-साथ कई स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे.

5 अगस्त को होगा भूमि पूजन

गौरतलब है कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम होना है. जिसमें पीएम मोदी सहति देश के अन्य कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित रहने वाली हैं.

कोरोना संकट की वजह से इस भव्य कार्यक्रम में सिमित लोगों को न्योता भेजा गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार प्रोग्राम को लेकर जो स्टेज बनाया गया है.

उस पर सिर्फ पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-time-plasma-donor-faizal-donated-2-21-lakhs-to-cm-fund/