राजकोट: गुजरात में एक बार फिर स्कूल नियमों के मुताबिक शुरू हो गए हैं. लेकिन स्कूल जाने वाले छात्र अब कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. जिसकी वजह से ऑफलाइन शिक्षा को बंद करने की मांग तेज हो गई है. इस बीच राजकोट पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने ऑफलाइन शिक्षा के मुद्दे पर बड़ा ऐलान किया है.
वाघाणी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऑनलाइन का विकल्प जारी रहेगा. लेकिन ऑफलाइन शिक्षा जारी रखने के लिए अभिभावकों की फिर से सहमति मांगी जाएगी. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा.
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने आगे कहा कि हमारा विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ परामर्श कर रहा है. हमारे विभाग ने स्कूलों को कई बार सर्कुलर भी जारी कर चुका है. कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. माता-पिता की सहमति से छात्र स्कूल आते हैं. साथ ही एक बार फिर सहमति लेकर डीपीओ-डीईओ के माध्यम से अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जो लोग ऑफलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए शिक्षा विभाग ने व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं. आने वाले दिनों में स्थिति पर विचार किया जाएगा.
गौरतलब है कि अहमदाबाद के स्कूलों में ओमीक्रॉन वायरस का संदिग्ध केस सामने आने पर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. शहर के प्रसिद्ध महाराजा अग्रसेन और सत्त्व विकास स्कूल के 1-1 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद शिक्षा अधिकारी ने दोनों स्कूलों के संबंधित कक्षाओं को 10 दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है. शहर में अब तक 6 छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-school-omicron-entry/