Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना के खिलाफ जंग: गुजरात की 26 शैक्षणिक संस्थानों में RT-PCR टेस्ट शुरू

कोरोना के खिलाफ जंग: गुजरात की 26 शैक्षणिक संस्थानों में RT-PCR टेस्ट शुरू

0
1085

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि की वजह से अहमदाबाद और सूरत में स्थिति चिंताजनक हो गई है.

कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू कर दिया है. Gujarat Educational Institute RT-PCR Test

इतना ही नहीं बल्कि सरकार टीकाकरण की गति को भी तेज कर दिया है.

हाईकोर्ट के फटकार के बाद राज्य सरकार ने सूक्ष्म जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की सुविधाओं वाले शिक्षण संस्थानों में आरटी-पीसीआर परीक्षण शुरू किया है.

26 शैक्षणिक संस्थानों में RT-PCR टेस्ट शुरू Gujarat Educational Institute RT-PCR Test

जिसके तहत राज्य के 26 शिक्षण संस्थानों में आज से RT-PCR टेस्ट शुरू किया जाएगा. इससे सभी जिलों में स्वास्थ्य प्रशासन को काफी मदद मिलेगी. प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य प्रणाली आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए नमूने एकत्र करेगी और उन्हें प्रयोगशालाओं में भेजेगी. इसके अलावा 26 संस्थानों में इस सुविधा को शुरू करने के बाद गुजरात में परीक्षण करने की क्षमता दोगुना हो जाएगी.

► आरटी-पीसीआर परीक्षण सुविधा किन शैक्षणिक संस्थानों में शुरू की गई Gujarat Educational Institute RT-PCR Test

→ गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद
→ सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट
→ गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र, गांधीनगर
→ गुजरात फोरेंसिक साइंस सेंटर, गांधीनगर
→ एनआईपीईआर, अहमदाबाद
→ सरदार पटेल विश्वविद्यालय
→ आणंद कृषि विश्वविद्यालय (पशु जैव प्रौद्योगिकी विभाग)
→ आणंद कृषि विश्वविद्यालय (कृषि जैव प्रौद्योगिकी विभाग)
→ जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय
→ एम.एस. विश्वविद्यालय, वडोदरा (माइक्रोबायोलॉजी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग
→ एम.एस. विश्वविद्यालय, वडोदरा (जैव रसायन विभाग)
→ एआरआईबीएएल, न्यू वल्लभ विद्यानगर
→ निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद
→ चारुसैट विश्वविद्यालय, चंगा (जैव प्रौद्योगिकी विभाग)
→ उका तरसड़िया विश्वविद्यालय, बारडोली
→ गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर
→ अहमदाबाद विश्वविद्यालय
→ CSMCRI, भावनगर
→ नवसारी कृषि विश्वविद्यालय (प्लांट बायोटेक्नोलॉजी)
→ नवसारी कृषि विश्वविद्यालय (पशु आनुवंशिक और प्रजनन)
→ सरदार कुशीनगर दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय
→ सुमनदीप विश्वविद्यालय, वडोदरा
→ IIT, गांधीनगर
→ कामधेनु विश्वविद्यालय, गांधीनगर
→ सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात, अहमदाबाद
→ वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय

गुजरात में कोरोना की वजह से स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. Gujarat Educational Institute RT-PCR Test

गुजरात हाईकोर्ट कोरोना वायरस की स्थिति पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दायर जनहित याचिका पर आज एक बार फिर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है.

कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई में रूपाणी सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि असलियत और सरकारी दावे में भारी अंतर दिखाई दे रहा है. Gujarat Educational Institute RT-PCR Test

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-voluntary-lockdown/