Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात चुनाव: तालुका पंचायत में सबसे ज्यादा औसत 61 फीसदी मतदान, लेकिन 2015 के मुकाबले कम

गुजरात चुनाव: तालुका पंचायत में सबसे ज्यादा औसत 61 फीसदी मतदान, लेकिन 2015 के मुकाबले कम

0
371

गांधीनगर: गुजरात निकाय चुनावों के लिए आज 31 जिला पंचायत, 231 तालुका पंचायतों और 81 नगर पालिकाओं के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

नगरपालिका की 2,720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें और तालुक पंचायत की 4773 सीटों को मिलाकर कुल 8473 सीटों पर मतदान हुआ. Gujarat election 61 per cent polling

शाम 6 बजे मतदान की अवधि समाप्त हो गई और 2276 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया. गुजरात निकाय चुनावों के लिए मतगणना 2 मार्च को है.

2 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद

गुजरात की 6 नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली शानदार कामयाबी के बाद भाजपा आलाकमान उत्साहित है. राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए हैं.

कुल 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. Gujarat election 61 per cent polling

शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए 26 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों और 65 एसआरपी कंपनियों को चुनावी सुरक्षा के लिए तैनात किया है.

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. भाजपा लंबे समय से इन तमाम नगर निगमों की सत्ता की बाग-दौड़ संभाल रही है. Gujarat election 61 per cent polling

लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और ओवैसी की AIMIM भी मैदान में हैं. इसलिए चुनाव दिलचस्प बन गया है.

मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहे 2 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिकी हुई है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक

जिला पंचायतों में 60.44 प्रतिशत
तालुका पंचायतों में 61.83 प्रतिशत
नगरपालिकाओं में 53.7 प्रतिशत

शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में मतदान ज्यादा होने की उम्मीद  Gujarat election 61 per cent polling

6 महानगरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता ज्यादा देखने को मिली. उम्मीद जताई जा रही है कि शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में मतदान का प्रतिशत ज्यादा होगा.

चुनाव आयोग की ओर से अभी तक फाइनल रिजल्ट नहीं सामने आया है. लेकिन औसत मतदान 64 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई जा रही है. Gujarat election 61 per cent polling

गौरतलब है कि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए बीते रविवार को मतदान हुआ था.

गुजरात निर्वाचन आयोग के मुताबिक 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. Gujarat election 61 per cent polling

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/viramgam-polling-station-two-groups-beat-up/