Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM ने 3 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM ने 3 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

0
92

गांधीनगर: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसकी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में है. एआईएमआईएम ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने गुजरात अध्यक्ष साबिर काबलीवाला को टिकट दिया है.

ओवैसी ने जिन तीन नेताओं को नामांकित किया है, उनमें अहमदाबाद की जमालपुर सीट से साबिर काबलीवाला, दानिलिमडा से कौशिका परमार और सूरत पूर्व से वसीम कुरैशी हैं.

मध्य प्रदेश महानगरीय चुनाव में मिली सफलता
गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में हिस्सा लिया था और पहली बार कई जिलों में दमदार प्रदर्शन कर पार्षद चुने गए थे. हालांकि, ओवैसी को यूपी विधानसभा में सफलता नहीं मिली थी. अब ओवैसी का फोकस गुजरात और राजस्थान विधानसभा चुनाव पर है. पार्टी रणनीति के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

गुजरात में एआईएमआईएम के सात पार्षद
एआईएमआईएम ने कुछ समय पहले गुजरात में हुए अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में भी चुनाव लड़ा था. अहमदाबाद नगर निगम में एआईएमआईएम के सात पार्षद चुने गए है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-sweeper-cm-kejriwal-home-food/