Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात निकाय चुनाव: चौकोणीय मुकाबला से कांग्रेस की बढ़ी परेशानी, भाजपा को होगा फायदा

गुजरात निकाय चुनाव: चौकोणीय मुकाबला से कांग्रेस की बढ़ी परेशानी, भाजपा को होगा फायदा

0
867

अहमदाबाद: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. Gujarat Election Congress

चौकोणीय मुकाबले में उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस चौकोणीय मुकाबला से कांग्रेस नुकसान और भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कांग्रेस को नुकसान बीजेपी को क्यों फायदा? Gujarat Election Congress

अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों में उम्मीदवारों का चयन कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन गया. ऐसे अल्पसंख्यक प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेस के टिकट के लिए उम्मीदवारों में हड़कंप मचा हुआ है.

AAP और AIMIM जैसी छोटी पार्टियां भी यहां अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही हैं. जिससे कांग्रेस के वोट बैंक में बड़ी सेंध लगने की संभावना जताई जा रही है.

ऐसे क्षेत्रों में अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है, जिसका सीधा फायदा भाजपा को हो सकता है.

अहमदाबाद के सरखेज, शाहपुर, दरियापुर, जमालपुर, जुहापुरा, दानिलिमडा, कालूपुर जैसे अल्पसंख्यक प्रभावित क्षेत्र कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं. Gujarat Election Congress

हालांकि इस चुनाव में AIMIM और आप कांग्रेस के पारंपरिक वोटों में विभाजन डाल सकता है. ऐसा होने से सीधा फायदा भाजपा को पहुंचाने वाला है.

20 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली थी कामयाबी Gujarat Election Congress

एआईएमआईएम, जो चुनावों में भाजपा को हराने के नाम पर चुनाव लड़ रही है. वह केवल शहर के अल्पसंख्यक प्रभावित क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी कर रही है.

जिसकी वजह से शहर के पश्चिमी हिस्सों में कुछ कांग्रेस उम्मीदवारों की हार निश्चित है.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में अहमदाबाद नगर निगम में कुल 20 मुस्लिम नगरसेवक हैं, जिनकी संख्या अब आधी होने की संभावना है.

बीजेपी की नई गाइडलाइन से वरिष्ठ नेता नाराज Gujarat Election Congress

दूसरी ओर, भाजपा ने 60 साल से अधिक उम्र के नगरसेवकों को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है.

इतना ही नहीं तीन कार्यकाल पूरा करने वाले उम्मीदवारों को भी इस बार टिकट नहीं मिलने वाला है. इस फैसले से युवा नेता खुश नजर आ रहे हैं.

जबकि वरिष्ठ नेता नाराज नजर आ रही है. Gujarat Election Congress

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-former-mayor-congress-attack/