Gujarat Exclusive > गुजरात > BREAKING: गुजरात विधानसभा उपचुनाव, 11 बजे तक 16.09 फीसदी मतदान

BREAKING: गुजरात विधानसभा उपचुनाव, 11 बजे तक 16.09 फीसदी मतदान

0
285

अहमदाबाद: गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आ रही है.Gujarat election voting percentage news

कोरोना संकटकाल में होने वाले उपचुनाव में कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. वोटर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

इस दौरान वोटरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. Gujarat election voting percentage news

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक तमाम सीटों पर 16.09 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा लिंबडी में 23.10 और सबसे कम धारी में 6.29 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

करजण 19.77
मोरबी.21.68
अबडासा 16
गढडा में 20.09
लिंबडी 23.10
डांग 8. 87
धारी 6. 29
कपराडा 14.93

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-worker-voter-money-news-gujarat/