Gujarat Elections: गुजरात पंचायती चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनावों की तरह एक बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत से पूरे प्रदेश में भापजा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. वहीं भाजपा की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य की जनता बीजेपी के विकास के एजेंडे के साथ है. Gujarat Elections
पीएम मोदी ने कहा, ”गुजरात में नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणाम स्पष्ट संदेश देते हैं कि गुजरात बीजेपी के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है. मैं बीजेपी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात के लोगों को नमन करता हूं.” Gujarat Elections
Results of the Nagar Palika, Taluka Panchayat and District Panchayat polls across Gujarat give a crystal clear message- Gujarat is firmly with the BJP’s agenda of development and good governance. I bow to the people of Gujarat for the unwavering faith and affection towards BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2021
सीएम रुपाणी ने दी प्रतिक्रिया
वहीं मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी गुजरात में भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, जिला पंचायतों, तालुका पंचायतों और नगर पालिकाओं के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी का भगवा पूरे गुजरात में लहरा रहा है. जिस तरह से गुजरात के लोगों ने कांग्रेस को जुनून के साथ मिटा दिया है, उससे पता चलता है कि यह गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. Gujarat Elections
उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं गुजरात के लोगों को उस प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा, जिसके साथ लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही सीएम रूपाणी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, सीआर पाटिल को भी शुभकामनाएं. यह जीत हमारे पूरे संगठन की कड़ी मेहनत, हमारे लाखों कार्यकर्ताओं और उनके द्वारा की गई व्यवस्थाओं की वजह से एक रिकॉर्ड जीत बन गई है. Gujarat Elections
કોંગ્રેસ ડૂબતું નાવ છે. ગુજરાતના પરિણામોએ સ્પષ્ટ દેખાડી દીધું છે. કોંગ્રેસ સત્તા માટે નહીં વિપક્ષ માટે પણ લાયક નથી. એ પ્રકારના પરીણામો આવ્યાં છે. pic.twitter.com/hO67AC3dbD
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) March 2, 2021
सीएम रूपाणी ने आगे कहा कि विकास की राजनीति इस चुनाव का मुद्दा थी. उसी मुद्दे पर हम लोगों को विचलित हुए बिना आगे बढ़े. 2017 में सरकार बनी. 2019 में 26 लोकसभा सीटें जीतीं. 2021 की शुरुआत में हमने नगर निगम और अब जिला पंचायत, तालुका पंचायत और नगर पालिकाओं में जीत हासिल कीं. Gujarat Elections
उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबती नाव है. गुजरात के परिणामों ने यह स्पष्ट रूप से दिखाया है. कांग्रेस सत्ता के लिए नहीं बल्कि विपक्ष में बैठने योग्य है.