Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: EVM में खराबी, कांग्रेस की दोबार मतदान करवाने की मांग

अहमदाबाद: EVM में खराबी, कांग्रेस की दोबार मतदान करवाने की मांग

0
630

अहमदाबाद: गुजरात की 6 नगरपालिका चुनावों के लिए रविवार को हुए मतदान में कई स्थानों पर ईवीएम की खराबी की शिकायतें मिली हैं. Gujarat EVM malfunction complaint

राजकोट के वार्ड नंबर 2 में कुंडलिया कॉलेज बूथ की ईवीएम में कांग्रेस उम्मीदवार का बटन नहीं दबने की शिकायत दर्ज कराई गई है.

जिसके बाद भाजपा-कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था. हालाँकि बाद में दोषपूर्ण ईवीएम की जाँच की गई और उसे बदल दिया गया.

ईवीएम में व्यापक खराबी की शिकायत Gujarat EVM malfunction complaint

मिल रही जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या दो के मतदान केंद्र संख्या 49 में ईवीएम में खराबी पाई गई. कांग्रेस की उम्मीदवार निमिषा बेन रावल का ईवीएम में बटन नंबर 8 था.

ईवीएम में बटन 8 दबाने के बावजूद भी काम नहीं करने का आरोप लगाया गया है.

कांग्रेस उम्मीदवारों ने बटन नहीं दबने का लगाया आरोप Gujarat EVM malfunction complaint

वार्ड नंबर 2 कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णदत्त रावल ने कहा कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया. बावजूद इसके मतदान जारी रखा गया.

एक अन्य कांग्रेसी नेता ने कहा कि बूथ में कुल 828 वोट पड़े. जबकि पंजीकृत मतों की संख्या केवल 827 थी. Gujarat EVM malfunction complaint

इसके अलावा वार्ड नंबर 11 में स्थित मतदान केंद्र के कमरा नंबर 4 में कांग्रेसी उम्मीदवार परेश हरसोडा ने शिकायत की थी कि ईवीएम में बटन नंबर 6 काम नहीं कर रहा था.

दूसरी ओर अहमदाबाद में भी ईवीएम की खराबी की कई जगहों से शिकायत मिली. वस्त्राल के कांग्रेस प्रत्याशी आशीष पटेल ने ईवीएम के खिलाफ आपत्ति जताई.

कांग्रेस नेता ने ईवीएम में गड़बड़ी का संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि यूनाइटेड स्कूल में मौजूद ईवीएम में 2 नंबर का बटन दबाने के बावजूद भी काम नहीं कर रहा था.

आशीष पटेल ने मामले को लेकर चुनाव आयोग से लिखित में शिकायत दर्ज कराई है और दोबारा मतदान की मांग की है. Gujarat EVM malfunction complaint

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corporation-poll/