Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: सचिवालय परिसर में जहरीली दवा पीने वाले पूर्व मंत्री के PA की मौत

गांधीनगर: सचिवालय परिसर में जहरीली दवा पीने वाले पूर्व मंत्री के PA की मौत

0
458

गांधीनगर: 10 दिन पहले गांधीनगर सचिवालय परिसर में खुदकुशी की कोशिश करने वाले पूर्व मंत्री के पीए की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. चर्चा चल रही है कि बढ़ते कर्ज के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. हालांकि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, 10 दिन के इलाज के बाद उनकी सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री पीए संजय ठक्कर ने हाल ही में सचिवालय परिसर में मौजूद पुलिस चौकी के पास जहरीली दवा पी ली थी. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां 10 दिन के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई.

ऐसी चर्चा चल रही है कि संजय ठक्कर ने ब्याज पर पैसा लिया था और उसका कर्ज बढ़ने की वजह से वह परेशान चल रहे थे, कोई रास्ता निकलता नहीं देख उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. सूत्रों के मुताबिक सूदखोरों की नजर उसके कीमती घर पर थी. संजय ठक्कर ने पूर्व मंत्री बोखिरिया के पीए के रूप में कार्य किया था. फिलहाल सेक्टर-7 पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-77-ips-officer-transferred/