अहमदाबाद: गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड की ओर से ली गई हेड क्लर्क परीक्षा पेपर लीक मामले का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि छात्र नेता युवराज सिंह ने एक और बड़ा खुलासा किया है. राज्य के ऊर्जा विभाग की भर्ती में कथित अनियमितता का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद गुजरात सरकार ने आरोपों की जांच का निर्देश दिया है. इस मामले को लेकर गुजरात कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
भाजपा शासन में मूल्य सूची के साथ ही भर्ती तय होती है
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में मूल्य सूची के साथ ही भर्ती तय होती है. अभी तक एक भी घोटाले की जांच नहीं हुई है. भ्रष्टाचार और कमलम, भाजपा और भ्रष्टाचार सब एक ही हैं. भाजपा शासन में गांव से लेकर गांधीनगर और शहर से लेकर सचिवालय तक में अनियमितता बरती जा रही है.
अब तक योग्यता और भर्ती में भ्रष्टाचार के एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके एक भी घोटाले की स्पष्ट रूप से जांच नहीं की गई है. गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने आगे कहा कि गुजरात सरकार की लारवाह रवैया की वजह से हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई बड़ा आदमी नहीं पकड़ा जाता है.
युवराज सिंह का एक और खुलासा
छात्र नेता ने कहा कि 2021 में ऊर्जा विभाग की विभिन्न भर्तियों में अनियमितता बरती गई है. इस पूरे घोटाले में महाराष्ट्र की NSCIT नाम की कंपनी के लोग शामिल हैं. कंपनी से जुड़े लोगों ने एक पेपर के लिए 21 लाख रुपया वसूला था. कंपनी से जुड़े लोग उम्मीदवार से पहले लाख रुपया एडवांस लेते थे. जबकि शेष भुगतान चयन के बाद करने को कहा जाता था. इस घोटाले का केंद्र गुजरात का अरावल्ली, बनासकांठा, मेहसाणा और साबरकांठा जिले हैं. बायड में ट्यूशन क्लास चलाने वाले अजय पटेल पूरे घोटाले को चला रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/student-leader-yuvraj-singh-new-disclosure/