Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना की वजह से GPSC और सूचना विभाग की परीक्षा स्थगित

गुजरात में कोरोना की वजह से GPSC और सूचना विभाग की परीक्षा स्थगित

0
920

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना महामारी की वजह से एक बार फिर से सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. Gujarat exam postponed

लेकिन अब कोरोना की वजह से अप्रैल में निर्धारित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित किया जा रहा है.

राज्य में कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से GPSC और सूचना विभाग की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया गया है.

कोरोना की वजह से गुजरात की स्थिति खराब Gujarat exam postponed

कोरोना की वजह से खराब होने वाली स्थिति के बाद GPSC द्वारा 11 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित सभी मुख्य परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया गया है.

इतना ही नहीं 11 अप्रैल को लेखा अधिकारी वर्ग -2 की लिखित परीक्षा (प्रश्न पत्र -5) को भी स्थगित कर दिया है. Gujarat exam postponed

GPSC और सूचना विभाग की परीक्षा स्थगित Gujarat exam postponed

जबकि पुलिस इंस्पेक्टर, क्लास- II फिजिकल क्षमता टेस्ट और फिजिकल मापदंड टेस्ट (PET/PST) 22 अप्रैल 2021 से 26 अप्रैल 2021 के बीच पहले से तय तारीख पर आयोजित की जाएगी.

स्थगित परीक्षाओं की नई तारीख आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर अभ्यार्थियों को दी जाएगी.

सूचना निदेशालय के तहत आयोजित की जाने वाली उप सूचना निदेशक (वर्ग-1), सहायक निदेशक सूचना (कक्षा -2) और वरिष्ठ उप-संपादक (कक्षा -3) और सूचना सहायक (कक्षा -3) की भर्तियों को भी कोरना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया है. Gujarat exam postponed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lockdown-nitin-patel/