Gujarat Exclusive > गुजरात > महिसागर: सरकारी सहायता नहीं मिलने पर किसान ने की आत्महत्या, पत्र में लिखा मेरी आत्मा में भाजपा लेकिन…

महिसागर: सरकारी सहायता नहीं मिलने पर किसान ने की आत्महत्या, पत्र में लिखा मेरी आत्मा में भाजपा लेकिन…

0
1111

अहमदाबाद: भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कर रही है. किसानों को सरकारी मदद मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. Gujarat farmer suicide

लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही नजर आ रही है. गुजरात के किसान भाजपा को तन और मन से अपना मानते हैं बावजूद इसके सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने से अब आत्हत्या कर रहे हैं.

भाजपा समर्थक किसान जिसे सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने पर बाकरोल पंचायत भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. Gujarat farmer suicide

मृतक का एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा मेरी आत्मा में आज भी भाजपा है लेकिन मुझ गरीब का किसी ने काम नहीं किया.

सरकारी दफ्तर में किसान ने की आत्महत्या  Gujarat farmer suicide

मिल रही जानकारी के अनुसार महिसागर जिले के खानपुर तालुका के वांदरवड गाँव के एक गरीब किसान बलवंत सिंह जीवन सिंह चारण को सरकारी सहायता नहीं मिली थी.

जिससे परेशान होकर किसान शनिवार दोपहर को बाकोर पंचायत कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक किसान बलवंत सिंह सरकारी सहायता, और मकान के लिए सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए बाकरोल पंचायत कार्यालय गया था.

आत्महत्या से पहले पुलिस को दी सूचना

बाकरोल पंचायत कार्यालय पहुंचने के बाद उसने दोपहर में 112 को फोन किया और शिकायत किया कि सरकारी सहायता के लिए आवेदन करने के बावजूद भी कुछ काम नहीं होने से वह यह कदम उठा रहा है. उसके बाद बलवंत सिंह ने तालुका पंचायत कार्यालय की सीढ़ियों की रेलिंग पर एक नायलॉन की रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली. Gujarat farmer suicide

भाजपा के स्थानिक सांसद और विधायक का सुसाइड नोट में नाम लिखते हुए मृतक किसान ने लिखा आप के नाम के आगे सेवक इसलिए लगा है ताकि आप गरीबों की सेवा कर सकें.

मैं एक गरीब आदमी हूं, सालों से बीजेपी में विश्वास करता था. मेरी आत्मा में भाजपा है. बीजेपी के साथ अंत तक रहा, भले ही मैं मर जाऊं, फिर भी मैं बीजेपी को मानता रहूंगा.

पार्टी में आज भी मेरी आत्मा है लेकिन गरीब होने की वजह से मुझे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला. Gujarat farmer suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-threat/