Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के किसान औने-पौने दाम में प्याज बेचने को मजबूर, सरकार से सब्सिडी की लगाई गुहार

गुजरात के किसान औने-पौने दाम में प्याज बेचने को मजबूर, सरकार से सब्सिडी की लगाई गुहार

0
863

राजकोट: लॉकडाउन के बीच राजकोट माकेट यार्ड में प्रतिदिन प्याज की काफी ज्यादा मात्रा में आवक हो रही है. लेकिन किसानों को यह प्याज पानी के भाव बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है. इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. प्याज के काफी भाव मिलने पर बुधवार को किसान बौखला उठे थे. इन किसानों ने राजकोट में पुराने मार्केट यार्ड में हंगामा भी मचाया था.

भारतीय किसान संघ-राजकोट के अध्यक्ष नेता दिलीप सखिया के मुताबिक इस वर्ष प्याज का बंपर उत्पादन हुआ है. इसलिए यार्ड में काफी मात्रा में प्याज की आवक हो रही है. लेकिन किसानों को इसके उचित दाम नहीं मिल रहे. फिलहाल प्याज का भाव सिर्फ 2 से 5 रुपए किलो मिल रहा है. इस कारण किसानों की हालत खस्ता हो गई है. इसलिए किसानों के हित में राज्य सरकार को समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीद करनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा प्याज के निर्यात की योजना बनाई जाए.

सखिया ने बताया कि यार्ड में नीलामी के बिना ही दलाल प्याज बेच दे रहे हैं. उधर राजकोट मार्केट यार्ड के चेयरमैन डी के सखिया का कहना है कि प्याज का उत्पादन व आवक भी व्यापक है. फिलहाल यार्ड में 20 किलो प्याज का भााव 50 से 100 रुपए तक है जो किसानों के लिए उचित भाव नहीं है. यार्ड के चेयरमैन के मुताबिक प्याज में सरकार को प्रतिकिलो दो रुपए की सब्सिडी दी जानी चाहिए इसके लिए राज्य सरकार से गुहार लगाई जाएगी. भारतीय किसान संघ की राजकोट ईकाई की ओर से इस संबंध में कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/barber-wearing-a-ppe-kit-in-gujarat-is-cutting-hair-this-is-the-condition-of-salons-after-the-relaxation-of-lockout/