Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के 600 किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे दिल्ली, किसान आंदोलन में हुए शामिल

गुजरात के 600 किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे दिल्ली, किसान आंदोलन में हुए शामिल

0
1007

अहमदाबाद: किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में जमकर हंगामा किया. हिंसा की घटना के बाद सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई में इंटरनेट की सर्विस अस्थाई तौर पर रोक दी गई है. Gujarat farmers reach Delhi

ट्रैक्टर रैली के लिए निर्धारित मार्ग से हटकर प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह लालकिले में घुस गया और राष्ट्रीय राजधानी स्थित इस ऐतिहासिक स्मारक के कुछ गुंबदों पर झंडे लगा दिए.

विरोध कर रहे किसानों का समर्थन पूरे देश में मिल रहा है. Gujarat farmers reach Delhi

गुजरात के किसान पहुंचे दिल्ली  Gujarat farmers reach Delhi

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली में जारी किसानों के समर्थन के लिए गुजरात से 100 ट्रैक्टरों के साथ 600 किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.

22 जनवरी को 1,200 युवा बाइक लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे यह लोग भी आज दिल्ली पहुंच गए हैं. Gujarat farmers reach Delhi

सामाजिक मंच के तत्वावधान में किसानों ने दिल्ली किसान आंदोलन में पहुंचने की रणनीति तैयार की, जिसमें वे सफल हुए हैं.

जिसमें किसान, मजदूर, मालधारी, महिला और आदिवासी समुदाय के लोग दिल्ली पहुंचने में कामयाब हुए हैं.

ट्रैक्टर से दिल्ली जाने के लिए रवाना होने वाले गुजरात के किसानों ने जय जवान जय किसान और काला कानून वापस लेने के नारे को बुलंद किया.

गुजरात हमें रोकने की कर रही थी कोशिश  Gujarat farmers reach Delhi

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए देव देसाई नामक गुजरात किसान ने कहा कि हम हम राजस्थान और हरियाणा की सीमा तक पहुंच चुके हैं. Gujarat farmers reach Delhi

हमारी मांग है कि तीनों काले कानूनों को निरस्त किया जाए. ये तीनों काले कानून किसानों की मौत के समान हैं. आज पुलिस की अनुमति से तय किए गए मार्ग पर परेड की जा रही है.

हम इसमें हिस्सा लेने के लिए गुजरात से आए हैं. गुजरात में पर्याप्त प्रयास किया गया है कि लोगों को रोका जाए.

सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती है कि गुजरात किसान संघर्ष समिति के नेता दिल्ली न पहुंचें. Gujarat farmers reach Delhi

गुजरात किसान संघर्ष समिति ने पूरी बी टीम को रणनीति के हिस्से के रूप में तैयार किया है. जिसमें 600 किसान भावनाबेन रबारी और देव देसाई के अगुवाई में दिल्ली पहुंचने में कामयाब हुए.

सरकार हमें चिन्हित कर हम पर नजर रखे हुए है लेकिन हमारी दूसरी टीम अब रणनीति के हिस्से के रूप में दिल्ली परेड में पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-republic-day-turban/