Gujarat Exclusive > गुजरात > वित्त मंत्री ने गुजरात के इतिहास का सबसे बड़ा 2.43 लाख करोड़ का बजट किया पेश

वित्त मंत्री ने गुजरात के इतिहास का सबसे बड़ा 2.43 लाख करोड़ का बजट किया पेश

0
472

गांधीनगर: गुजरात के वित्तमंत्री कनूभाई देसाई ने 2 लाख 43 हजार 965 करोड़ का बजट पेश किया है, इसे गुजरात के इतिहास में सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है. इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री ने कहा है कि यह चुनावोन्मुखी नहीं बल्कि विकासोन्मुखी बजट है. किसी भी तरीके के टेक्स में बदलाव नहीं किया गया.

12 हजार से कम वेतनभोगी कर्मचारियों को टेक्स से छूट दी गई है. गुजरात के बजट में कृषि, स्वास्थ्य और जल संसाधनों के लिए सबसे अधिक आवंटन है और किसानों को ब्याज सब्सिडी के लिए एक नई योजना की घोषणा की गई है. फसलों के लिए ब्याज सब्सिडी प्रदान करने के लिए नई योजना की घोषणा की गई है.

गुजरात सरकार की ओर से पेश किए गए बजट के अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं की बात करें तो सौराष्ट्र में 3 मेडिकल कॉलेजों की घोषणा की गई है. सौराष्ट्र में 3 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए बजट में घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा बोटाद, वेरावल और जामखंभालिया में भी मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं सुरेंद्रनगर में आयुर्वेदिक कॉलेज की घोषणा की गई है.

शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण घोषणा

शिक्षा विभाग के लिए गुजरात के इस साल के बजट में यह घोषणा की गई थी कि 50 ज्ञान शक्ति आवासीय स्कूल सामाजिक भागीदारी के साथ शुरू होंगे. यहां 1 लाख छात्रों को शिक्षा मिलेगी. इस योजना के तहत अगले वर्ष के लिए 90 करोड़ का प्रावधान किया गया है. लगभग 11 लाख छात्रों को एसटी बस फ्री पास रियायत के लिए 205 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-airport-rickshaw-driver-entry-strict/