Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

0
85

गांधीनगर: पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी को अपराध शाखा ने दूध सागर डेयरी में करोड़ों के फर्जी लेन-देन के मामले में बीती देर रात को गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने विपुल चौधरी और उनके सीए शैलेश पारिख को गिरफ्तार किया है. दूधसागर डेयरी के वित्तीय घोटाले को लेकर मेहसाणा एसीबी में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत के अनुसार, विपुल चौधरी पर जानवरों का पोषणिक आहार मुफ्त में महाराष्ट्र भेजकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा था.

300 करोड़ का घोटाला
विपुल चौधरी दूधसागर डेयरी के चेयरमैन थे, इस दौरान 300 करोड़ के घोटाले का खुलासा हुआ था. वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. विपुल चौधरी और उनके सीए दोनों को उनके खिलाफ कार्रवाई के बाद हिरासत में लिया गया था. शिकायत दर्ज होने के 6 साल बाद विपुल चौधरी को गांधीनगर CID क्राइम ने गिरफ्तार किया था.

विपुल चौधरी ने बनाई अर्बुदा सेना
विपुल चौधरी अर्बुदा सेना बनाकर राजनीति में सक्रिय होने की कोशिश कर चुके हैं. विपुल चौधरी की गिरफ्तारी के बाद अर्बुदा सेना सक्रिय हो गई है. विपुल चौधरी के उत्तर गुजरात में हजारों समर्थक हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चौधरी की गिरफ्तारी के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-aap-vice-president-resigns-threat/